आंवले में ये एक चीज मिलाकर बालों में लगाने से मिलते हैं गजब के फायदे

Preeti Pal
May 26, 2023

आंवला स्किन और बालों दोनों के लिए बहुत लाभकारी होता है. आंवला पाउडर में मेंहदी पाउडर मिलाकर बालों में लगाने से बाल हेल्दी होते हैं

आंवला पाउडर में मेंहदी पाउडर मिलाकर बालों में लगाने से बाल हेल्दी होते हैं. जानते हैं आंवला और मेंहदी पाउडर लगाने के फायदे

सफेद बालों में कमी

किसी के बाल अगर कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं तो आवंला पाउडर में मेंहदी मिक्स करके लगाने से ग्रे बाल कम होने लगते हैं

घने बाल

घने बालों के लिए आंवला पाउडर में मेहंदी पाउडर मिक्स करके लगाएं और फिर सादे पानी से धो लें

डैंड्रफ से छुटकारा

आंवला और मेंहदी पाउडर बालों में नियमित रूप से लगाने से डैंड्रफ की प्रॉब्लम भी कम होती है

साइनिंग हेयर

बेजान और रुखे बालों की चमक बढ़ाने में भी आंवला और मेंहदी पाउडर बहुत मदद करता है

फंगल इन्फेक्शन में कमी

आंवले में एंटी फंगल गुण होते हैं और मेंहदी सिर की स्कैल्प को नरम बनाए रखती है. ऐसे में सिर में होने वाले फंगल इन्फेक्शन से बी आंवला और मेंहदी का पेस्ट राहत पहुंचाता है

जुओं से निजात

एंटी बैक्टीरियल होने के कारण आंवला पाउडर जुओं से भी निजात दिलाने में कारगर है

हेल्दी हेयर

कुल मिलाकर बालों की अच्छी सेहत के लिए आप आंवला पाउडर को कई तरीकों से अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story