काजू खाने का सही तरीका नहीं जानते ज्यादातर लोग

Preeti Pal
Jul 06, 2023

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स को सेहत का खजाना माना गया है

काजू

ड्राई फ्रूट्स में काजू हर किसी को पसंद होते हैं फिर चाहे बच्चे हों या बड़े

प्रोटीन

काजू में प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फाइबर, मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं

नुकसान

हालांकि, स्वाद-स्वाद में हम ज्यादा काजू खा लेते हैं जो नुकसान करते हैं

सही तरीका

क्योंकि ज्यादातर लोगों को काजू खाने का सही तरीका और संख्या मालूम ही नहीं है

गर्म तासीर

गर्मियों में काजू कम खाने चाहिएं क्योंकि इनकी तासीर गर्म होती है

सही तरीका

अगर गर्मियों में काजू खाने की इच्छा हो तो आप रात में भिगा कर रखें और सुबह खा लें

कितने खाएं?

एक दिन में 4-5 काजू से ज्यादा खाना गर्मियों में नुकसान कर सकता है

ना करें गलती

कभी भी शराब के साथ काजू ना खाएं, इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है. साथ ही ज्यादा काजू खाने से बीपी की प्रॉब्लम भी बढ़ सकती है

VIEW ALL

Read Next Story