माइक्रोवेव ने हमारी लाइफ को और भी असान बना दिया है.

Jul 16, 2023

रोज के कई छोटे- छोटे काम हम माइक्रोवेव के जरिए बहुत असानी से कर लेते हैं.

रूटीन लाइफ के कई कामों में माइक्रोवेव से हमें बड़ी मदद मिलती है.

लेकिन कई ऐसी चीजें है जिन्हें हमें माइक्रोवेव में बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए.

गलती से भी माइक्रोवेव में मेटल के बर्तन में खाना गर्म नहीं चाहिए.

भूलकर भी माइक्रोवेव में Aluminium Foil को रखें और न ही खाना गर्म करें.

प्लास्टिक बर्तन को माइक्रोवेव में नहीं रखना चाहिए.

इसमें खाना गर्म करने से प्लास्टिक बर्तन में से एक जहरीली गैस निकलती है.

कभी भी माइक्रोवेव में सूखे कपड़े, स्पंज या फिर माचिस नहीं रखना चाहिए.

कोशि करें आप माइक्रोवेव में कम ही खाना गर्म करें. आप गैस का ही ज्यादातर इस्तेमाल करें.

VIEW ALL

Read Next Story