शरीर में जहर का काम करता है ये सॉस

Preeti Pal
Jun 01, 2023

बाहर का खाना

आज-कल की भाग-दौड़ भरी लाइफ में ज्यादातर लोग बाहर का खाना खाते हैं

नुकसान देता है

फ्राइड राइज से लेकर चाऊमीन तक ऐसे फूड्स में एक सॉप डाला जाता है जो हेल्थ को बहुत नुकसान देता है

घर के खाने में इस्तेमाल

उस सॉस का नाम है सोया सॉस जो न सिर्फ बाहर के खाने में बल्कि आज-कल घर पर बनने वाले फूड्स में भी इसका इस्तेमाल करते हैं

बीमारी का कारण

फ्राइड राइज, मंचूरियन और चाऊमीन को चटकारा लगाकर खाने वाले लोगों को ये नहीं पता कि सोया सॉस आपको बीमार कर सकता है

केमिकल्स

फरमेंटेड सोया सॉस में कई तरह के केमिकल्स होते हैं जो शरीर को नुकसान पहंचाते हैं

ब्लड प्रेशर

बहुत मात्रा में नमक होने की वजह से सोया सॉस ब्लड प्रेशर बढ़ने की प्रॉब्लम पैदा कर सकता है

प्रेग्नेंसी

प्रेग्नेंसी के दौरान सोया सॉस का सेवन आपके बच्चे के विकास पर असर डाल सकता है

हार्ट अटैक

सोया सॉस का अधिक सेवन रेड ब्लड सेल्स को जमाने के साथ-साथ शरीर में ऑक्सीजन की कमी भी करता है. इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है

किडनी स्टोन

सोया सॉस का अधिक सेवन किडनी स्टोन या फिर किडनी फेलियर का कारण भी बन सकता है

VIEW ALL

Read Next Story