बरसात में कीड़ों को भगाने के 10 कारगर उपाय, घर में नहीं ले पाएंगे एंट्री!

Ritika
Jul 14, 2023

खिड़की दरवाजों को शाम के समय पर बंद

घर के सभी खिड़की दरवाजों को शाम के समय पर बंद कर देना चाहिए.

लाइट को बंद कर दें

अगर किसी कमरे में लाइट की जरुरत नहीं है तो वहां की लाइट को बंद कर दें.

नींबू और बेकिंग सोड़ा

नींबू और बेकिंग सोड़ा का छिड़काव करके कीड़ो को भगा सकते हैं.

काली मिर्च

काली मिर्च को पानी में मिलाकर भी पानी में छिड़कर कीड़ो में डाल सकते हैं.

घर को साफ

कीड़ें से दूर रहने के लिए हमेशा घर को साफ रखें.

जालीदार दरवाजों को बंद

खिड़कियां और जालीदार दरवाजों को बंद ही रखें.

कचरे

कचरे को हमेशा घर से दूर ही रखें.

नीम का उपयोग

नीम का उपयोग भी आप कीड़ों को भगाने के लिए कर सकते हैं.

पौधों की साफ-सफाई

घर के पौधों की हमेशा साफ-सफाई रखें.

VIEW ALL

Read Next Story