आपकी ये 5 आदतें, बच्चों के दिमाग पर डालती हैं बुरा असर
Preeti Pal
Jun 06, 2023
हर मां-बाप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहते हैं और उनकी भलाई के लिए ही सोचते हैं
माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे बाहर वालों से साथ अच्छा बर्ताव करें
लेकिन कई बार जानें-अनजानें में हम बच्चों को बुरी आदतों का आदी भी बना देते हैं
वैसे भी कहा जाता है कि हर बच्चे का पहला स्कूल उसका घर ही होता है. इसलिए आपको माता-पिता की उन आदतों के बारे में बताएंगे जिनका असर बच्चों पर नेगेटिव पड़ता है
आलसी होना
अगर आप बच्चों के सामने कोई भी काम करने में आलस दिखाएंगे तो ये आदत बच्चे भी अपना लेंगे
गाली
थोड़ा भी गुस्सा आने पर लोग गाली देना शुरू कर देते हैं. अपने बच्चों के सामने भूलकर भी कभी किसी को गाली न दें
शराब
बच्चों के सामने शराब और सिगरेट पीना सही नहीं होता. बाहर जाकर बच्चे भी ये सब ट्राई करने लगते हैं
चुगली
अपने परिवार या पड़ोसियों की चुगली भी बच्चों के सामने न करें. नहीं तो चुगली करने की आदत बच्चों में भी आ जाएगी
नाक में उंगली
कई लोगों को नाक में उंगली करने की आदत होती है जो अच्छी नहीं लगती. आपके बच्चे भी बाहर जाकर ऐसा न करें इसलिए उनके सामने नाक में उंगली न करें