क्लींजिंग

चेहरे की सबसे पहले क्लींजिंग की जाती है. स्किन फ्रेश और कूल नजर आती है.

Jul 18, 2023

टोनर

क्लींजिंग के बाद चेहरे पर टोनर अप्लाई करना चाहिए. टोनर त्वचा को हाइड्रेट रखता है.

सीरम

टोनर लगाने के बाद सीरम अप्लाई किया जा सकता है.

मॉइश्चराइजर

टोनर के बाद मॉइश्चराइजर जरूर अप्लाई करना चाहिए. आप अपनी स्किन के अनुसार मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं.

आई क्रीम

आप आई क्रीम का यूज करें. आई क्रीम लगाने से आंखों की त्वचा लोचदार बनती है.

सनस्क्रीन

हर मौसम में सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए.

सनस्क्रीन लगाने से त्वचा का यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाव होता है.

लिप क्रीम

जब स्किन केयर रूटीन की बात आती है, तो इसमें होठों की देखभाल करना भी शामिल होता है.

आपको होंठों पर क्रीम या बाम जरूर लगाना चाहिए.

इससे होंठ हाइड्रेट बनते हैं, रूखे और बेजान होंठों से छुटकारा मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story