नई शादीशुदा जिंदगी में खुशियां भर देंगी ये 8 आदतें

Preeti Pal
Jul 14, 2023

रोमांस

डेट नाइट प्लान करें और एक-दूसरे को छोटे-छोटे सरप्राइज देना ना भूलें

खुद पर सख्ती नहीं

नई शादी में कुछ दिक्कतें आती हैं ऐसे में खुद को और अपने पार्टनर को सेटल होने के लिए वक्त दें

ब्लेम गेम

प्राब्लम का हल ढूंढ़े ना की एक दूसरे की गलतियां निकालें

खुलकर बातचीत

खुलकर बात करने से एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने में आसानी होती है

50-50 का हिसाब गलत

बिजनेस और रिश्तों में जमीन-आसमान का फर्क होता है. 50-50 की बजाय कभी आप उसके लिए ज्यादा करें कभी वो

थैंक्यू

कहते हैं रिश्तों में थैंक्यू की जगह नहीं होती. लेकिन जब भी आपका पार्टनर आपके लिए कुछ अच्छा करे तो उसकी तारीफ करना या थैंक्यू कहना ना भूलें

इंटिमेसी

मजबूत रिश्ते के लिए पार्टनर के साथ फिजिकल होना भी बहुत जरूरी होता है

सरप्राइज

मैरिड लाइफ में रोमांस के साथ-साथ रोमांच भी होगा तो जिंदगी मजेदार बीतेगी. ऐसे में एक-दूसरे को सरप्राइज देना ना भूलें

अपना ध्यान

अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद लड़कियां खुद पर इतना ध्यान नहीं देतीं लेकिन ये गलत है

VIEW ALL

Read Next Story