106 साल 327 दिन, कौन हैं स्काईडाइव करने वाले सबसे उम्रदराज इंसान?

May 17, 2024

स्काईडाइव करने का शौक तो बहुत लोग रखते हैं, लेकिन ऊंचाई कूदना हर किसी के लिए आसान नहीं होता

आमतौर पर युवा या मिडिल एज के लिए स्काईडाइव को अपनी ड्रीम लिस्ट में शामिल करते हैं

लेकिन क्या 100 साल की उम्र पास करने वाला शख्स भी इस एडवेंचर के बारे में सोच सकता है?

हाल ही में अमेरिका के अल्फ्रेड अल ब्लाश्के का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है

ब्लाश्के ने 106 साल 327 दिन की उम्र में एयरप्लेन से छलांग लगाकर टेंडम स्काईडाइव किया

वो एयरप्लेन से छलांग लगाकर टेंडम स्काईडाइव करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स बन गए हैं

ब्लाश्के ने 2020 में भी मूविंग प्लेन से छलांग लगाकर स्काईडाइव की थी, तब उनकी उम्र 103 साल की थी

अल्फ्रेड अल ब्लाश्के के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा था

उन्होंने साबित किया है कि अगर दिल में जुनून हो, तो उम्र महज एक नंबर है

VIEW ALL

Read Next Story