Tomato Sauce के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जहर, इन 4 आसान तरीकों से घर पर लगाएं पता
Zee News Desk
Nov 13, 2024
हम सभी के घर में रोजाना सॉस का इस्तेमाल होता है.
लेकिन इस मिलावटी दौर में कुछ भी भरोसे के साथ नहीं खाया जा सकता.
हम आपको बताएंगे कि कैसे आप असली और नकली सॉस की पहचान की जा सकती है.
आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो 4 तरीके.
असली सॉस में आपको थोड़ा खट्टा और मीठा स्वाद आएगा. नकली सॉस बिल्कुल भी मीठा नहीं होगा.
असली टमाटर सॉस में नेचुरल टमाटर की स्मेल आएगी जबकि नकली में अजीब सी आर्टिफिशियल खुशबू आती है.
एक कटोरी में सॉस को लेकर पानी मिला लें, अगर सॉस पानी में मिल जाए और रंग छोड़ दे तो इसका मतलब सॉस नकली है.
टमाटर से बनीं असली सॉस का रंग हमेशा नेचुरल नजर आएगा. नकली सॉस का रंग बहुत ही डार्क दिखता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.