कॉकरोच ने घर में फैला रखा है आतंक, इन 4 घरेलू उपाय से कर सकते हैं सफाया

Shikhar Baranawal
Mar 15, 2024

चाहे कोई भी मौसम हो किचन में कॉकरोच का आतंक सालभर बना रहता है. ऐसे में किचन का कोई भी सामान सेफ नहीं होता है.

मगर आप कॉकरोच को भगाने के लिए घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.

1- लौंग से करें ये उपाय

लौंग की गंध से कॉकरोच को पसंद नहीं होता है, आप 10-12 लौंग लें और उसे पीस लें.

नीम का तेल मिलाएं

अब इसमें नीम का तेल मिलाएं और इसे पूरे किचन में स्प्रे कर दें. इस स्प्रे को कोने में जरूर डालें ताकि इसकी गंध से कॉकरोच भगाने में मजबूर हो जाएं.

2- मिट्टी के तेल

जहां भी कॉकरोच का झुंड दिखे, वहां पर मिट्टी के तेल को छिड़क दें. मिट्टी के तेल की थोड़ी सी गंध से ही कॉकरोज परेशान हो जाते हैं.

पानी मिलाकर छिड़काव करें

मिट्टी का तेल ज्वलनसिल होता है इसलिए इसमें थोड़ा पानी मिलाकर छिड़काव करें. इससे कोई दुर्घटना नहीं होगी.

3. साफ सफाई रखें

रात में सोने से पहले किचन में गैस से लेकर सभी चीजों को साफ करें. यह नुस्खा सबसे आसान और किफायती ट्रिक है.

4. तेजपत्ते से भगाएं

तेजपत्ते की सुगंध से कॉकरोच भागते हैं. किचन के जिस कोने में कॉकरोच हों वहां तेजपत्ते की कुछ पत्ति‍यों को मसलकर रख दें. कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story