बिना मिट्टी के ही उग जाते हैं ये पौधे, जान लें काम की बात

Ritika
Jul 03, 2023

पेड़-पौधों

आपको पता ही है पेड़-पौधों को लगाने के लिए मिट्टी कितनी जरुरी होती है.

विकास

बिना मिट्टी के आपके पौधे बेहतर नहीं बन सकते हैं ना ही उनका विकास हो सकता है.

ऐसे पौधे

कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जो बिना मिट्टी के ही उगाया जा सकता है.

बिना मिट्टी

आपको हैरान होगी कि ऐसे भी कुछ होता है तो आपको बताते हैं ऐसे कौन से पौधे हैं जो बिना मिट्टी के ही उग जाते हैं.

केवल पानी

ये जो पौधे होते हैं इनको लगाने के लिए केवल पानी ही चाहिए होता है.

मनी प्लांट

मनी प्लांट को उगाने के लिए अधिक मिट्टी नहीं चाहिए होती हैं केवल पानी में ही उग जाते हैं.

कोलियस पौधा

कोलियस पौधा पानी में अधिक बढ़ने वाला पौधा है इसके लिए मिट्टी की जरुरत नहीं होती है.

सदाबहार

सदाबहार को बढ़ाने के लिए केवल पानी की ही जरुरत होती है.

गेंदे के पौधें

गेंदे के पौधों को भी आप केवल पानी में ही उगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story