इंसानों की तरह हू-ब-हू आवाज निकालने में माहिर होते हैं ये 5 जानवर
Shivendra Singh
Mar 28, 2024
क्या आपने कभी किसी जानवर को इंसानों की तरह बात करते हुए सुना है? भले ही ये अजीब लगे, लेकिन धरती पर ऐसे कई जानवर पाए जाते हैं जो हमारी आवाजों की नकल कर सकते हैं.
वैज्ञानिकों के अनुसार, जानवरों की दुनिया में कुछ ऐसे भी प्राणी हैं जो न सिर्फ हमारी आवाजों की नकल कर सकते हैं, बल्कि हू-ब-हू आवाज निकाल सकते हैं.
आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही जानवरों के बारे में जो बोलते हैं बिल्कुल इंसानों की तरह.
1. मैना
भारत समेत कई देशों में पाए जाने वाली मैना अपनी मिमिक्री की क्षमता के लिए जानी जाती है. यह चिड़िया न सिर्फ इंसानों की आवाज निकाल सकती है बल्कि फोन की रिंगटोन, कुत्ते के भौंकने और यहां तक कि गाड़ियों के हॉर्न की भी नकल कर सकती है. मैना आसपास की आवाजों को सुनकर उन्हें सीख लेती है और फिर बिल्कुल उसी तरह दोहराती है.
2. तोता
तोते शायद सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले नकलची जानवर हैं. अफ्रीका, एशिया और अमेरिका में पाए जाने वाले ये चमकीले पक्षी इंसानों की बातचीत को बड़ी आसानी से सीख लेते हैं. कुछ तोते तो इतने कुशल होते हैं कि वो पूरे वाक्य बोल सकते हैं और सवालों के जवाब भी दे सकते हैं.
3. डॉल्फिन
हो सकता है आपको यह जानकर हैरानी हो, लेकिन डॉल्फिन भी काफी अच्छी नकलची होती हैं. ये पानी का जीव अपनी तरह की सीटी बजाकर आपस में बातचीत करती हैं. लेकिन डॉल्फिन आसपास की आवाजों को सुनकर उनकी नकल भी कर सकती हैं, जिसमें कभी-कभी इंसानों की आवाजें भी शामिल होती हैं.
4. चिम्पैंजी
चिम्पैंजी हमारे सबसे करीबी जीवों में से एक हैं और उनकी बुद्धि भी काफी तेज होती है. ये न सिर्फ इशारों से बातचीत कर सकती हैं बल्कि कुछ शोध बताते हैं कि इन्हें इंसानों की बातों को सीखने के लिए ट्रेन भी भी किया जा सकता है. हालांकि, चिम्पैंजी पूरे वाक्य नहीं बोल सकते, लेकिन ये कुछ शब्दों और आवाजों की नकल जरूर कर सकते हैं.
5. सील
समुद्र में रहने वाले सील मछली पकड़ने में माहिर होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये भी अपनी आवाज का इस्तेमाल कर शिकार को लुभाने का काम लेते हैं? सील कई तरह की आवाजें निकाल सकती हैं, जिनमें से कुछ इंसानी हंसी जैसी लगती हैं.