आपका भी है कम्युनिकेशन स्किल खराब, तो अपने बुकलिस्ट में डालें ये 5 किताबें

Zee News Desk
Nov 04, 2024

आप अक्सर देखेंगे कि कामयाब लोगों का कम्युनिकेशन स्किल कमाल का होता है, कामयाब होने का एक अच्छा तरीका ये भी है कि आपके अंदर अच्छा कम्युनिकेशन स्किल हो क्योंकि इसका इस्तेमाल हर जगह होता है

आज हम आपको अपने कम्युमिकेशन स्किल को बेहतर बनाने के लिए कुछ बेहतरीन बुक्स बतायेंगे जो आपके बात करने के तरीके को और आपको एक अच्छा वक्ता बनाएगी

how to talk to anyone

लेल लोवंड्स के द्वारा लिखी गई इस किताब में दुसरों के व्यवहार, बातचीच शुरु करने के तरीके, और लोगों से तालमेल बनाने के बारें में बताया गया है

just listen

जस्ट लिसेन एक ऐसी पुस्तक है जो सुननें के कौशल को बढ़ाने,लोगों को समझने, और लोगों से तालमेल बनाने के बारे में बताता है, ये किताब मार्क गाल्सट्न द्वारा लिखी गई है

talk like ted

ये किताब कार्मिन गैलो द्वारा लिखा गया है इस किताब में बड़े नेताओं द्वारा दिये गए भाषण, या किसी लीडर द्वारा दिया गया स्पीच हो, इन भाषणों का विश्लेषण करके उसके विचारों को बताता है

we need to talk

ये सेलेस्टे हेडली द्वारा लिखी गई किताब है इस किताब में लोगों किस प्रकार सहानभुती और किस प्रकार कोई बात को समझाया जाता है उसके बारे में बताया गया है

getting to yes

ये किताब रोजर फिशर और विलियम उरी द्वारा लिखी गई किताब है इसमें व्यापार से रिलेटेड बातों को समझाया गया हैं, व्यापार में कम्युनिकेशन स्किल का इस्तेमाल कैसे कर सकते है

VIEW ALL

Read Next Story