5 ऐसी विदेशी डिश जो इंडियंस की है पहली पसंद

Ritika
May 26, 2024

भारत में खाने के लिए काफी पॉपुलर डिशेज हैं, जो लोग बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं.

आपको आज बताते हैं कुछ भारत की डिश ऐसी भी हैं, जो भारत की नहीं हैं विदेशों की है.

गुलाब जामुन

गुलाब जामुन को देखकर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. आपको बता दें यह मिठाई भारतीय नहीं फारसी है.

समोसा

समोसा लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है. भारत का पसंदीदा स्ट्रीट फूड है लेकिन ये डिश भरतीय नहीं है.

राजमा-चावल

पंजाबी घर में राजमा-चावल काफी शौक से खाया जाता है. आपको बता दें ये डिश भारत की नहीं है.पुर्तगाल से भारत में लाया गया था.

जलेबी

जलेबी का इतिहास भी काफी ज्यादा पुराना ही है. इसको यह मध्य पूर्व में बनाई गई थी.

बिरयानी

बिरयानी भारत के हर हिस्सों में इसको खाया जाता है. कोलकाता, हैदराबाद और लखनऊ की बिरयानी लोग शौक से खाते हैं.

आपको बता दें ये बिरयानी भारत की नहीं है. इस डिश की उत्पत्ति भी फारस में हुई.

VIEW ALL

Read Next Story