दिल्ली की इन जगहों के राजमा-चावल का नहीं भूल पाएंगे स्वाद, जरूर करें ट्राई

राजमा-चावल

राजमा-चावल का नाम सुनकर ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. आपको बताते हैं दिल्ली की किन जगहों पर बेस्ट राजमा-चावल मिलते हैं.

कनॉट प्लेस

दिल्ली के कनॉट प्लेस में बड़े की स्वादभरे राजमा-चावल मिलते हैं. वहां पर काफी मात्रा में भीड़ होती है.

करोलबाग

करोलबाग में भी आपको कई जगह-जगह पर राजमा-चावल मिल जाएंगे. राजमा का जबरदस्त स्वाद मिल जाएगा.

कमला नगर मार्केट

दिल्ली की कमला नगर मार्केट जो बेहद ही फेमस है. कई दूर-दूर से लोग यहां पर राजमा-चावल खाने के लिए आते हैं.

यहां पर आपको कम पैसों में स्वादभरा राजमा-चावल खाने को भी मिल जाएगा.

दिल्ली स्थित जंगपुरा

अगर आपको ढाबे के स्टाइल में राजमा खाना पसंद है, तो आप दिल्ली स्थित जंगपुरा में आपको जरूर जाना चाहिए.

गाढ़े और मसालेदार राजमा चावल एक दम ढाबे के स्टाइल में आपको मिल जाएगा.

लाजपत नगर

लाजपत नगर में भी आपको जरूर राजमा-चावल खाने जाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story