हैवी इयररिंग्स पहनना है पसंद, तो फॉलो करें ये 5 टिप्स, नहीं होगा फिर कभी कानों में दर्द
Zee News Desk
Dec 10, 2024
शादियों का सीजन जारी है. ऐसे में लड़कियां शादी में जाने के लिए आउटफिट से लेकर जुलरी सब कुछ स्टाइलिश खरीदना चाहती है.
जुलरी में सबसे ज्यादा कंसर्न इयररिंग्स का रहता है. लड़कियां एथनिक आउटफिट्स पर हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं.
लेकिन हैवी इयररिंग्स के चलते कानों में दर्द होने लगता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप हैवी इयररिंग्स बिना किसी पेन के पहन सकते हैं.
टेप लगाएं
डबल साइड टेप लगाने से आपके झुमके का भार बैलेंस रहेगा, जिससे कानों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा.
नम्बिंग क्रीम लगाएं
इयररिंग्स पहनने से पहले कानों पर नम्बिंग क्रीम लगाने से कान मुलायम हो जाते हैं और दर्द नहीं होता.
ईयर चेन पहनें
हैवी इयररिंग्स के साथ ईयर चेन पहनने से झुमकों का वजन कम होता है और कानों को सपोर्ट मिलता है.
लोब पैचेस लगाएं
ईयररिंग्स और फिक्सर के बीच लोब पैचेस लगाने से कान खिंचने से बचा जा सकता है.
इयर सपोर्ट
इयर सपोर्ट की मदद से हैवी इयररिंग्स का वजन कम महसूस होता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें छोटे सिलिकॉन कुशन लगे होते हैं.