ब्लाउज से लेकर सूट तक पर खूब जचेंगे ये 5 डिजाइनर लटकन, सिंपल सी साड़ी पर भी लगा देंगे चार चांद

Zee News Desk
Dec 19, 2024

डिजाइनर लटकन किसी भी ब्लाउज और सूट की खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करते हैं.

यहां हम आपको 5 ऐसे लटकन के डिजाइन के बारे में बताएंगे, जो आपके प्लेन सूट या साड़ी को भी स्टाइलिश लुक देंगे.

बीडेड लटकन डिजाइन

मोती और क्रिस्टल बीड्स से सजे हुए बीडेड लटकन ब्लाउज पर बेहद प्यारे दिखेंगे. पेस्टल टोन के सूट पर ये खूब जचेंगे.

गोल्डन एंब्रायडरी पर्ल लटकन

बैकलेस ब्लाउज पर इस तरह के गोल्डन एंब्रायडरी पर्ल लटकन अच्छे दिखेंगे. ये सिंपल ब्लाउज को भी रॉ.ल लुक देगा.

ब्रॉच स्टाइल लटकन डिजाइन

वी शेप ब्लाउज पर ब्रॉच स्टाइल लटकन पेयर करने पर शानदार लुक देंगे. ये लटकन ब्लाउज की खूबसूरती को निखारने में मदद करेंगे.

टसेल्स विद पोम-पोम

पोम-पोम लटकन काफी डिमांड में रहते हैं. मल्टीकलर पोम-पोम् लटकन के साक आप कुछ फंकी लुक क्रिएट कर सकते हैं. कैजुअल कुर्तियों के लिए ये परफेक्ट लटकन है.

गोटा पट्टी लटकन

शादियों को सीजन में संगीत और हल्दी जैसे फंक्शन्स वाले आउटफिट में गोटा पट्टी लटकन लगवा सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story