कुत्तों की 5 सबसे खतरनाक नस्लें, जो लोगों की ले सकती हैं जान
Zee News Desk
Nov 25, 2024
कुत्तों की 5 ऐसी भयानक नस्लें जो सबसे आक्रामक और खतरनाक होते हैं इन नस्लों के कुत्तों को अनजान लोगों या कोई अलग गतिविधि होती है तो अधिक गुस्से से भर जाता है
Rottweiler
रॉटवीलर दुनिया में सबसे अधिक गुस्सैल कुत्तों में गिने जाते हैं जिसे लोग अपने घर में पालना पसंद करते हैं पर इसको गुस्सा आने पर ये लोगों की जान लेने की भी क्षमता रखता है
German Shepherd
जर्मन शेफर्ड बहुत ही वफादार माने जाते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल पुलिस डिपार्टमेंट में भी किया जाता है, पर कुछ गलत या इसके हिसाब से न होने पर ये कॉफी गुस्सैल भी हो जाते हैं
doberman pinscher
डोबर्मन पिंसर अपनी ताकत और बुद्धिमत्ता के वजह से उन्हें अजनबियों और कभी-कभी अपने मालिकों के प्रति ये आक्रामक बन सके जिससे ये कॉफी खतरनाक बन सकते हैं
Chow Chow
चाउ चाउ दिखने में काफी क्युट होते हैं पर इनको कॉफी तेज गुस्सा आता हो जो लोगों के लिए खतरनाक होता है