वेद और पुराणों से जुड़े "क" से शुरु होने वाले 5 यूनिक नाम
Shikhar Baranawal
Apr 02, 2024
सुनने में अच्छे नाम
हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे के नाम का न सिर्फ अच्छा मतलब निकले बल्कि सुनने में भी अच्छा हो.
नाम का जीवन पर गहरा असर
हम सभी जानते हैं कि नाम का बच्चों के जीवन पर गहरा असर पड़ता है. यही वजह है कि कुछ लोग जन्म से पहले ही लोग अपने बच्चे के नाम के बारे में सोचने लगते हैं.
वेद पुराणों से भी जुड़ी खबर
आइए ऐसे ही कुछ नामों के लिस्ट देखते हैं जो सुनने में भी बहुत यूनिक हो, और वेद पुराणों से भी जुड़ा हो. साथ ही ये भी जानेंगे कि उन नामों का क्या अर्थ होता है.
1. कृषदीप
कृषदीप का अर्थ है "कृषि का दीपक". यह नाम उन लोगों खूब जंचेगा जो गांव और खेती से जुड़े रहना चाहते हैं. ऐसे में ये नाम आपके लाडले के लिए बहुत युनिक हो सकती है.
2. कनिष्क
ये नाम अपने आप में बहुत युनिक नाम है. खात ये हैं कि इसे पुकारना भी बहुत आसान है. कनिष्क का अर्थ है "सुनने की इच्छा". यह नाम उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो ज्ञान और शिक्षा के प्रति बहुत डेडिकेटेड रहते हैं.
3. कार्तिक
ये नाम पुकारने में भी बहुत आसान है. इस नाम सा वेद पुराणों से भी जुड़ा हुआ है. कार्तिक का अर्थ "भगवान कार्तिकेय" से है. अगर आप अपने लाडले का वेद पुराणों से जुड़े नाम रखना चाहते हैं तो कार्तिक बहुत सही ऑप्शन है.
4. काल्पेश्वर
काल्पेश्वर नाम पुराणों से जुड़े होने के साथ साथ युनिक भी है. इस नाम का अर्थ है "कल्पना का भगवान". यह नाम उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो बहुत क्रिएटिव होते हैं.
5. कनिश
ये नाम शायद ही पहले कभी सुना होगा. ये बहुत यूनिक नाम है. कनिश का मतलब "छोटा भगवान" होता है. यह नाम उन बच्चों के लिए उपयुक्त है जो अपने माता-पिता के लिए बहुत प्रिय हैं.