क्रिसमस पार्टी में लगना है सबसे अलग और अट्रैक्टिव, जरूर ट्राई करें ये 6 मेकअप लुक्स

Zee News Desk
Dec 18, 2024

क्रिसमस पार्टी में जाने के लिए हर साल लोग यूनिक आउटफिट और मेकअप की तलाश में रहते हैं.

आज हम आपको क्रिसमस के लिए कुछ ऐसे मेकअप लुक्स के बारे में बताएंगे जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

गोल्डन और न्यूड

गोल्डन आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक वाला ये लुक आपके रेड आउटफिट के साथ बहुत खुब जचेगा.

क्रिसमस कलर्स

क्रिसमस पर अगर आपको इस तरह का लाउड मेकअप चाहिए तो आप रेड, ग्रीन और गोल्डेन कलर के आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं.

शिमर

अगर आपको ग्लिटर पसंद है तो आपके लिए क्रिसमस पार्टी में शिमर लुक बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है.

बोल्ड आई मेकअप

रेड लिपस्टिक के साथ बोल्ड आई मेकअप वाला ये लुक बड़ी आंखों पर काफी खूबसूरत नजर आता है.

स्मोकी आइज

अगर आपका आउटफिट व्हाइट है तो आप स्मोकी आइज और रेड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं.

नो मेकअप

अगर आपको ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है तो आप नो मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story