यहां टूरिस्ट का आना मना है! भारत की 6 जगह जिसे सिर्फ तस्वीरों में देख सकते हैं आप

Sharda singh
Jun 12, 2024

भारत में कुछ ऐसी जगह है जो खूबसूरत तो है लेकिन वहां लोगों के जाने पर पाबंदी है.

नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड, अंडमान

आदिवासी जनजाति संरक्षण अधिनियम 1956 के तहत, अंडमान और निकोबार आइलैंड के नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड पर टूरिस्ट का जाना सख्त मना है. सेंटिनली आदिवासियों की संख्या 50 से 150 के बीच है.

अक्साई चीन, लद्दाख

अक्साई चीन जम्मू और कश्मीर में लद्दाख का वो हिस्सा है, जिसे चीन अपना बताता है. यह इलाका  प्राचीन नमक झीलों, घाटियों, नमक के मैदानों और काराकश नदी की सुंदरता से भरा हुआ है. लेकिन यहां कोई जा नहीं सकता है.

पैंगोंग त्सो का ऊपरी भाग, लद्दाख

पैंगोंग त्सो भारत में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने के बावजूद, यहां किसी को आने की अनुमति नहीं है. क्योंकि झील का लगभग 50% हिस्सा चीन के साथ विवादित क्षेत्र में आता है.

बैरन आइलैंड, अंडमान

बैरेन द्वीप में भारत का एकमात्र कंफर्म्ड ज्वालामुखी है. हालांकि इसे जहाज से दूर से देख सकते हैं, लेकिन इस आइलैंड पर जाना सख्त मना है.

चोलामू लेक, सिक्किम

त्सो ल्हामो झील के रूप में भी जानी जाने वाली यह झील दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक है. लेकिन दुर्भाग्य से यहां आम लोगों को आने की अनुमति नहीं है.  

VIEW ALL

Read Next Story