बिना खाना खाए महीनों तक जिंदा रह सकते हैं ये 7 जानवर

ऊंट

राजस्‍थान में पाया जाने वाला ऊंट ये भी कई महीनों तक बिना खाना खाए रह सकते हैं.

गिला मॉन्स्टर

गिला मॉन्स्टर ये एक जहरीली छिपकली होती है, जो बिना खाएं-पीएं रह सकते हैं.

अफ्रीकन लंगफिश

अफ्रीकन लंगफिश ये नदियों के आस-पास पाया जाता है. ये जीव भी महीनों तक जिंदा रहते हैं.

ये मछली काफी लंबे समय तक पानी से बाहर रह सकती है.

रेग‍िस्‍तानी कछुए

रेग‍िस्‍तानी कछुए भी कई महीनों तक बिना खाना खाए रह सकते हैं.

4 डिग्री सेल्‍स‍ियस तापमान के बीच भी ये रेग‍िस्‍तानी कछुए जिंदा रहते हैं.

कोमोडो ड्रैगन

कोमोडो ड्रैगन इनके मुंह से निकालने वाली लार बेहद ही जहरीले होते हैं. महीनों तक बिना खाए जिंदा रहते हैं.

ये जीव बेहद ही खतरनाक होते हैं. एक ही बार में कच्चा चबा जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story