किचन में रखी ये 7 चीजें, काले होंठों को बना देती हैं गुलाबी

Pooja Attri
Oct 29, 2023

मौसम चाहें जोकि भी आपके होंठों की देखभाल बेहद आवश्यक होती है. इसके लिए आपको किसी ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं बल्कि किचन में रखी चीजों से भी आप लिप्स की देखभाल कर सकते हैं.

चलिए आज हम आपको बताएंगे किचन में रखी कौन सी चीजें आपके होंठों को नेचुरल तरीके से कोमल और गुलाबी बनाती हैं.

नींबू और शहद

शहद मो मौजूद गुण लिप्स को डीप नरिश रखते हैं. वहीं नींबू होंठों की रंगत में सुधार करके उन्हें पिंक बनाता है.

बादाम ऑयल

अगर आप नियमित तौर पर होंठों पर बादाम का तेल अप्लाई करते हैं तो इससे आपके होंठे डीप नरिश होने के साथ-साथ गुलाबी भी होते हैं.

खीरे का जूस

खीरे में कई एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं इसलिए इसके पेस्ट को होंठों पर लगाने से कालेपन से छुटकारा मिलता है.

आइस

अगर आप बर्फ से होंठों की सिकाई करते हैं तो इससे डेड स्किन रिमूव होती है साथ ही कालेपन से भी छुटकारा मिलता है.

एलोवेरा जेल

होंठों पर एलोवेरा जेल लगाने से रूखापन दूर होता है और होंठ नेचुरल तैर पर कोमल और गुलाबी बनते हैं.

अनार

अगर आप पिसे हुए अनार को ठंडे दूध में मिलाकर होंठों पर लगाते हैं तो इससे आपके होंठ प्राकृतिक तौर पर गुलाबी बनते हैं.

बीटरूट जूस

अगर आप रोजाना नियमित तौर पर होंठों पर चुकंदर का जूस लगाते हैं तो इससे आपके होंठ नेचुरली सॉफ्ट और पिंक बनते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story