कच्चे केले की 7 आसान और स्वादिष्ट डिशेज, जो आपके खाने का स्वाद बदल देंगी

Zee News Desk
Oct 03, 2024

कच्चे केले की टिक्की

इस डिश में कच्चे केले को उबालकर मसाले डालकर टिक्की बनाई जाती है, ये कुरकुरी और स्वादिष्ट होती है.

कच्चा केले की करी  

कच्चे केले को सब्जी में डालकर मसालों के साथ पकाया जाता है, इसे रोटी या चावल के साथ खाया जाता है.

केले के चिप्स  

कच्चे केले को स्लाइस करके shallow fry किया जाता है, ये नाश्ते के लिए परफेक्ट कुरकुरे और नमकीन होते है.

कच्चे केले की सब्जी  

इसमें कच्चे केले को प्याज, टमाटर और मसालों के साथ saute किया जाता है जो बहुत ही स्वादिष्ट होता है.

केले की खीर  

कच्चे केले से खीर बना सकते हैं, जिसमें कद्दूकस किया हुआ केले को दूध और चीनी मे पकाते है, ये डेजर्ट की तरह भी खा सकते है.

केले के पकौड़े  

इसे बनाने के लिए कच्चे केले को बेसन में कोट करके डीप फ्राई करते हैं, ये चाय के साथ नाश्ते मे खाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.

मसाला फ्राई  

कच्चे केले को मसाले डालकर फ्राई किया जाता है, इससे खाना बहुत स्वादिष्ट बनता है.

VIEW ALL

Read Next Story