उत्तराखंड के इन 5 शानदार झरने को देख नहीं हटा पाएंगे नजरें, वीकएंड में बना लें प्लान

Ritika
May 23, 2024

रांथी झरना

धारचूला के पास रांथी झरना देखने में बेहद ही खूबसूरत है. यहां पर कई लोग वीकएंड पर आकर इसकी खूबसूरती को निहारते हैं.

बिर्थी झरना

मुनस्यारी के पास बिर्थी झरना में जाकर आपको एक ताजगी भरा एहसास होगा. यहां पर बैठकर आप खूबसूरती को देख सकते हैं.

केम्पटी झरना

मसूरी के पास में केम्पटी झरना. यहां पर लोग दूर-दूर से आकर डुबकी लगाते हैं.

टाइगर झरना

ताजगी भरे एहसास को महसूस करने के लिए आपको टाइगर झरने को देखने जरूर जाना चाहिए.

गिरिगंगा झरन

सुदूर सरमोली गांव में गिरिगंगा झरने में जाकर आपको सुकून सा महसूस होगा. ये जगह भी बेहद ही शांत है.

उत्तराखंड का नैनीताल जिला नैसर्गिक जहां पर कई सारे ऐसे हिडन वॉटरफॉल हैं, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत हैं.

गरतांग गली झरना

गंगोत्री के पास गरतांग गली झरना यहां पर पानी ऊंची-ऊंची चट्टानें से गिरता है.

कॉर्बेट वॉटरफॉल

कॉर्बेट वॉटरफॉल नैनीताल में है. किसी हसीन जन्नत से कम नहीं लगता है. देशी के साथ विदेशी पर्यटक भी आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story