ऐसे 9 जानवर जो महीनों तक बिना खाए-पिए रह सकते हैं जिंदा!

ऊंट

रेगिस्तान का ऊंट अपनी कूबड़ की वजह से कई महीनों तक बिना खाए-पिएं जिंदा रह सकते हैं.

मगरमच्छ

मगरमच्छ आपको जानकर हैरानी होगी की ये जानवर भी महीनों तक बिना कुछ खाएं-पिए रह सकते हैं.

मेंढक

मेंढक भी कई महीनों तक ठंडे स्थान में रहकर बिना खाएं पिएं रह सकते हैं.

कछुए

कछुए के बारे में भी ऐसा कहा जाता है की ये बिना खाएं- पिएं काफी समय तक जिंदा रह सकते हैं.

सांप

सांपों का ठंड के मौसम में उनका चयापचय 70% हो जाता है इस वजह से वो बिना खाए-पिए रह सकते हैं.

भालू

भालू अपने शरीर पर जमा वसा के कारण कई महीनों तक बिना खाए-पिए रह सकते हैं.

मकड़ियों

मकड़ियों को अपने खान-पान का काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है.

पेंगुइन

पेंगुइन भी ठंडे तापमान के कारण 2-4 महीने तक भोजन के बिना रह सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story