अच्छे क्वालिटी वाला गेहूं का आटा लें.

Nov 08, 2023

आटे में चुटकी भर नमक मिलाएं.

नमक से आटे में ग्लूटन पैदा होता है जिससे रोटियां सॉफ्ट बनती हैं.

आटे में थोड़ा सा तेल या घी भी मिला सकते हैं.

आटा गूथने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें.

पानी को आटे में धीरे-धीरे डालते हुए आटा गूंथें.

आटे को अच्छे से 5 मिनट तक गूंथें.

ज्यादा देर तक भी आटे को न गूंथे, इससे आटा टाइट होता है और रोटी सॉफ्ट नही बनती.

गूथने के बाद आटे को कम से कम 30 मिनट तक ढक कर रखें, ताकि वह सेट हो सके.

VIEW ALL

Read Next Story