सन 2100 कैसे मनेगी होली , AI की इन तस्वीरों में देखिए

Mar 24, 2024

होली का त्यौहार सदियों से मनाया जा रहा है, आइए जानते हैं कि 21वीं सदी के आखिर में ये कैसे मनाई जाएगी?

AI की तस्वीरों को देखकर लगता है कि सन 2100 में भी होली की रौनक बरकरार रहेगी

वैसे तो दुनिया के कई देशों में ये त्यौहार मनाया जाता है, लेकिन हो सकता कि अफ्रीका में भी इसकी रौनक रहेगी

2100 में होली खेलने का तरीका थोड़ा बदल सकता है, जैसे भीड़ में कुछ मशीनों के जरिए रंग और गुलाल फेंका जाए

हालांकि नई सदी की शुरुआत में भी लोग परांपरिक तरीके से होली मनाने को तरजीह दे सकते हैं

AI के मुताबिक सन 2100 में पिक्चारी के साथ-साथ गुलाल गन का भी इस्तेमाल हो सकता है

सन 2100 में बच्चे रंगों से खेलने के नए तरीके ईजाद कर सकते हैं

हो सकता है कि विदेशों में होली के दौरान फेस आर्ट का नया ट्रेंड शुरू हो जाए

कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि लोग अपने ट्रैडिशन को बरकरार रखते हुए नई सदी का स्वागत करेंगे

VIEW ALL

Read Next Story