सावधान! आज-कल के बुखार में दिखें ये 5 लक्षण तो हो सकता है डेंगू!

Zee News Desk
Nov 02, 2023

डेंगू के मरीजों की संख्या

देशभर में धीरे-धीरे डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

मौसम में बदलाव

और मौसम में बदलाव होने की वजह से वायरल बुखार होना बहुत आम बात है.

वायरल बुखार नहीं बल्कि डेंगू

ऐसे में किन लक्षणों से जानेंगे कि ये वायरल बुखार नहीं बल्कि डेंगू है. आइये अगले स्लाइड में जानते हैं.

1- तेज बुखार

डेंगू में तेज बुखार होता है, और दवा का असर जैसे ही कम होता है बुखार फिर चढ़ जाता है.

2- सिर में दर्द

बुखार में अगर सिर दर्द कर रहा है, तो हो सकता है आपको डेंगू हो.

3- जोड़ और मांसपेशियों में दर्द

अगर जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द है, तो हो सकता है आपको डेंगू हो.

4- उल्टी आना

बुखार के साथ अगर उल्टी भी हो रहा है या बार बार उल्टी जैसा महसूस हो रहा है, तो ये डेंगू का लक्षण हो सकता है.

5- स्वाद न आना

अगर सामान्य भोजन का भी स्वाद नहीं आ रहा है या भोजन अजीब से स्वाद का या कड़वा लग रहा हो, तो ये डेंगू का लक्षण है.

डॉक्टर से सम्पर्क

अगर आपको बुखार के साथ ये लक्षण दिख रहे हैं तो सावधान हो जाएं और फौरन डॉक्टर से सम्पर्क कर के डेंगू की जॉच कराएं.

VIEW ALL

Read Next Story