बच्चे को जन्म देने के बाद जान से हाथ धो बैठते हैं ये 10 जीव

Mar 28, 2024

1. प्रेइंग मेंटिस

प्रेइंग मेंटिस उन जीवों में शुमार हैं जो चाइल्ड बर्थ के बाद दुनिया को अलविदा कह देते हैं

2. यूरोपियन ग्लो वर्म्स

यूरोपियन ग्लो वर्म्स बच्चे के जन्म के तकरीबन एक हफ्ते तक ही जिंदा रहते हैं

3. लेबॉर्ड्स गिरगिट

लेबॉर्ड्स चमेलियन अमूमन 4 साल तक जिंदा रहते हैं और जीवन के अंतिम पड़ाव पर बच्चे को जन्म देते हैं

4. जाएंट पैसिफिक ऑक्टोपस

जाएंट पैसिफिक ऑक्टोपस आमतौर 3 से 5 साल जिंदा रहते हैं और बच्चे के जन्म के बाद ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रहते

5. सेक्रोपिया मॉथ

सेक्रोपिया मॉथ सिर्फ एक हफ्ते बतौर एडल्ट जीते हैं, इस प्रजाती की मादा कई अंडे देने के बाद मर जाती हैं

6. लॉन्गफिन ऐल

एडल्ट होने पर लॉन्गफिन ऐल फ्रेशवॉटर की तरफ लौटती हैं और फिर बच्चे को जन्म देने के बाद मर जाती हैं

7.सोशल स्पाइडर्स

सोशल स्पाइडर्स मेटिंग और चाइल्ड बर्थ के बाद जिंदा नहीं रहते

8. मेफ्लाई

मेफ्लाई बच्चे पैदा करने के कुछ ही दिनों बार मर जाती है

9. बॉक्स जेलीफिश

ये समुद्री जीव भी बच्चे पैदा करने के बाद जिंदा नहीं रह पाता

10. साल्मन मछ्ली

मेल और फीमेल साल्मन मछ्लियां समंदर से नदियों की तरफ काफी लंबी यात्राएं करते हैं और बच्चे के जन्म के बाद मर जाते हैं

VIEW ALL

Read Next Story