जानें पानी से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट, फिर दोस्तों को बताएं ये मजेदार बात!

Zee News Desk
Sep 30, 2023

धरती पर मौजूद 97% पानी सिर्फ समुद्र में है और खारा होने की वजह से इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

धरती पर मौजूद कुल पानी का 2 फीसदी ग्लेशियर आइस कैप्स में है.

दुनिया में महज 1 फीसदी पानी ही पीने और कामकाज के लायक है.

रूस के बैकाल झील में पृथ्वी का 20 फीसदी शुद्ध पेयजल मौजूद है.

मानव शरीर में जब पानी 1 फीसदी कम होता है तब उसे प्यास लगती है.

एक्सपर्ट्स की मानें तो 10 फीसदी शरीर में पानी की कमी होने पर इंसान मर जाता है.

हाथी एक ऐसा जानवर है जो करीब 5 किलोमीटर दूर से ही पानी का पता लगा लेता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि मानव मस्तिष्क का करीब 75 फीसदी हिस्सा पानी से बना है.

VIEW ALL

Read Next Story