Amla vs Castor Oil, बालों को जल्दी बढ़ाने के लिए कौन-सा तेल है जबरदस्त?
Zee News Desk
Dec 02, 2024
सर्दियां आते ही बालों की समस्याएं एक बार फिर दस्तक देने लगती है. ऐसे में बालों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.
बालों को मजबूत बनाने और अच्छी ग्रोथ पाने के लिए हेयर ऑयलिंग करना बेहद जरूरी होता है.
ज्यादातर लोग बालों को स्ट्रांग बनाने के लिए आंवला या अरंडी का तेल लगाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों में से कौन-सा तेल बालों के लिए सबसे बेहतर होता है?
आंवला में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और कई तरह के अमीनो एसिड होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाने और स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.
वहीं, कैस्टर ऑयल में फैटी एसिड और विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को घना और लंबा बनाने में मदद करता है.
अगर आपके बाल पतले और ऑयली है तो आपको आंवला तेल लगाना चाहिए. आंवला का तेल बालों को समय से पहले सफेद होने से भी बचाता है.
वहीं, ड्राई बालों के लिए अरंडी का तेल बेहतर होता है. ये स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ाकर बालों को घना बनाकर झड़ने से बचाता है.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.