चेहरे का खोया हुआ ग्लो वापस लाने के लिए दही में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, तुरंत दिखेगा असर
Saumya Tripathi
Dec 25, 2024
हर लड़की की चाहत होती है कि उसकी स्किन फ्लॉलेस और ग्लोइंग नजर आए. इसके लिए वे काफी कुछ करती हैं.
अगर आप भी नेचुरल ग्लो चाहती हैं तो बिना किसी मेहनत के दही में इन 2 चीजों को मिलाकर नेचुरल ग्लो पा सकती हैं.
सर्दियों के मौसम में चेहरे पर दही लगाने से नमी बनी रहती है और निखार आता है. दही में मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करते हैं.
तो चलिए आपको बताते हैं कि दही में क्या मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है और इसे लगाने का सही तरीका क्या है.
सबसे पहले अच्छे से फेस वॉश करें और सूखने के बाद ही इसे चेहरे पर कुछ अप्लाई करें.
लाल मसूर दाल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा पर बढ़ने वाले मेलेनिन को कम करते हैं. इससे त्वचा का निखार बढ़ता है और दाग-धब्बे कम होते हैं.
विटामिन ई कैप्सूल स्किन की काफी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं. इसे लगाने से चेहरे पर निखार आता है और पिंपल्स दूर होते हैं.
दही में विटामिन ई कैप्सूल और लाल मसूर दाल मिक्स करें. ये क्रीम की तरह बनकर तैयार करें, इसे चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और कुछ देर बाद धो लें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.