पार्लर जाते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, कहीं छोटी सी भूल पहुंचा न दें आपको अस्पताल

Zee News Desk
Oct 07, 2024

महिलाएं फेशियल, हेयरकट, थ्रेडिंग वैक्सिंग वगैरह करवाने के लिए अक्सर पार्लर जाती रहती हैं.

पार्लर जाते समय उन्हें कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Expiry Date

जब भी पार्लर में मेकअप या फेशियल करवाने जाएं तो हर प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें.

Ingredient List

हमेशा स्किन पर यूज होने वाले हर एक प्रोडक्ट के इंग्रीडिएंट्स लिस्ट जरूर चेक करें, क्योंकि हार्श केमिकल होने के चलते स्किन में एलर्जी होने का खतरा रहता है.

Hygiene

कई बार पार्लर में हाइजीन मेंटेन नहीं किया जाता है. एक ही दिन में कई लोगों का मेकअप करने के लिए सेम ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इनफेक्शन का खतरा रहता है.

Salon

सैलून में कई बार एक ही तौलिए से कई लोगों का चेहरा या बाल पोछा जाता है, जिससे दूसरों की प्रॉब्लम आप में ट्रांसफर हो सकती है.

Tissue Paper

इसलिए, चेहरा साफ करने के लिए हमेशा टिशू पेपर का ही इस्तेमाल करें. वहीं, मैनीक्योर-पेडीक्योर कराते वक्त भी ध्यान रखें कि पानी हमेशा साफ रहे.

Disclaimer

यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story