आज से ही इन 6 फूड आइटम्स से कर लें तौबा, वरना शरीर हो जाएगा बीमारियों का घर
Saumya Tripathi
Sep 24, 2024
30 की उम्र के बाद हमारे शरीर में काफी बदलाव नजर आने लगते हैं. इसलिए शरीर को फिट रखना जरूरी होता है.
हार्मोंस चेंजेंस की वजह से आंखों की रोशनी, फुर्ती में कमी, सफेद बाल और चेहरे में झुर्रियों का असर साफ नजर आने लगते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 के होने से पहले हमें अपने लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव जरूर कर लेने चाहिए.
30 के पड़ाव तक आते-आते शुगर और कार्ब्स वाले फूड्स से दूरी बना लेनी चाहिए. ये शरीर में मौजूद कोलेजन को नुकसान पहुंचाती हैं.
30 की उम्र में कदम रखने से पहले कैफीन का सेवन भी कम कर देना चाहए. वरना यह आपकी नींद में खलल डाल सकती है.
हर व्यक्ति को 1 दिन में पांच ग्राम से ज्यादा नमक नहीं खाना चाहिए. इससे स्किन एजिंग और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं हो सकती है.
बढ़ती उम्र के साथ हमारा डाइजेशन कमजोर होने लगता है. इसलिए जंक फूड को अपनी डाइट से तुरंत बाहर कर दें.
ब्रेकफास्ट में इस्तेमाल होने वाली सफेद ब्रेड शरीर में अधिक मात्रा में शुगर, कार्ब्स और फैट इकट्ठा कर देती है. इसलिए इसे खाना शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
नॉनवेज एक हैवी डाइट है जिसे बढ़ती उम्र के साथ पचाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.