ब्रश घिसने के बाद भी नहीं निकल रहे टॉयलेट की सीट के पीले जिद्दी निशान, इस सफेद पाउडर से हो जाएगा साफ!

Ritika
Jan 06, 2025

घर का टॉयलेट अगर गंदा रहता है, तो सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपते है और बीमारियों का खतरा लगा रहता है.

कई लोगों के टॉयलेट की सीट पर काफी ज्यादा पीले जिद्दी निशान रहते हैं, जो देखने में भी गंदे लगते हैं.

ब्रश घिसने के बाद भी नहीं निकल रहे टॉयलेट की सीट के पीले जिद्दी निशान, तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा में गर्म पानी मिलाकर इसका घोल बना लें और इसको टॉयलेट की सीट पर लगा दें.

इसे टॉयलेट सीट पर लगाएं और ब्रश से पूरी तरह से साफ कर दें.

अगर आप रोजाना इसको बेकिंग सोडा से साफ करते हैं, तो काफी ज्यादा साफ करने में मदद मिलेगी.

आपको बता दें टॉयलेट सीट को आपको रोजाना साफ करना चाहिए, जिससे इसमें गंदगी न जमें.

बैकिंग सोडे का स्प्रे बनाकर भी टॉयलेट सीट पर छिड़कर साफ कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story