चुकंदर की ये बेहतरीन डिशेस जिसे देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी

Zee News Desk
Jul 24, 2024

फायदेमंद

बीटरूट यानी चुकंदर गर्मियों में ठंडक देने के साथ साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है

गर्मियों में बीटरूट

ये बीटरूट डिशेस हैं जो आपकी गर्मियों को स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर बना सकते हैं.

बीटरूट सलाद

उबले हुए बीटरूट को छोटे टुकड़ों में काटें और उसमें कटा हुआ खीरा, टमाटर, और प्याज,ऊपर से नींबू का रस, नमक, और काली मिर्च डालकर मिलाएं.

बीटरूट रायता

दही में कद्दूकस किए हुए बीटरूट मिलाएं. उसमें थोड़ा सा भुना जीरा पाउडर, नमक और हरा धनिया डालें. ठंडा करके परोसें.

बीटरूट जूस

बीटरूट, सेब और अदरक को मिलाकर जूस बनाएं. इसमें नींबू का रस और बर्फ के टुकड़े डालकर गर्मियों में ताजगी पाएं.

बीटरूट पराठा

उबले हुए बीटरूट को मैश करके आटे में मिलाएं. उसमें नमक, हरी मिर्च, और अजवाइन डालें. आटा गूंदकर पराठा बेलें और तवे पर सेंकें.

बीटरूट हलवा

कद्दूकस किए हुए बीटरूट को दूध में पकाएं. उसमें चीनी, घी और इलायची पाउडर डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. बादाम और काजू से सजाएं.

बीटरूट चटनी

चटनी खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है, चुकंदर की मदद से बानी ये चटनी आपके हेल्थ के साथ खाने का स्वाद बढ़ा देती है.

VIEW ALL

Read Next Story