संबंध बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान, अनचाही प्रेग्नेंसी से मिलेगा छुटकारा
Zee News Desk
Aug 08, 2024
मेल कंडोम (Male Condom)
प्रेग्नेन्सी से बचने के लिए यह बहुत ही कॉमन तरीका है. पुरुषों के लिए निरोध का यूज आसान होता है और यौन संक्रमणों से भी बचाता है.
फिमेल कंडोम (Female Condom)
पुरुषों के अलावा महिलाओं के लिए भी निरोध गर्भनिरोधन में कारिगर साबित हो सकता है. इसे पहनने से स्पर्म वजाइना से अंदर नहीं पहुंचता है.
गर्भनिरोधक स्पंज (Contraceptive Sponge)
इस छोटे स्पंज में शुक्राणुनासक होता है, जिसे गर्भाशय को कवर करते हुए महिलाएं धारण कर सकती हैं.
शुक्राणुनासक (Spermicide)
यह गर्भनिरोधक उपाय शुक्राणुओं को मारने का काम करता है. स्पर्मीसाइड यानि शुक्राणुनासक फोम, जेली या क्रीम के फॉर्म में आता है.
डायाफ्राम या सर्वाइकल कैप (Diaphragm Or Cervical Cap)
यह कप या कैप गर्भाशय को ढकने के काम आता हैं. इस पर स्पर्मीसाइड लगाकर भी यूज कर सकते हैं.
हार्मोन नियंत्रण करने के उपाय (Hormonal Control Methods)
इन सब तरीकों के अलावा हार्मोन कंट्रोल करने के उपाय भी मौजूद है, जिसमें ओरल पिल, इंप्लांट और वजानल रिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नसबंदी (Sterilization)
यह एक प्रकार की सर्जरी है जिसे महिला (Tubectomy) और पुरूष (Vasectomy) दोनों ही करा सकते हैं. यह गर्भनिरोधन का परमानेन्ट सोल्यूशन है.
डिस्क्लेमर
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.