क्या है दूध पीने का सही तरीका? आप भी कर रहे हैं गलती तो फायदे की जगह है मिलेगा नुकसान

Zee News Desk
Sep 11, 2024

दूध जरूरी है

दूध तो हम सब को बचपन से दिया जाता है, पर सवाल ये है कि ठंडा दूध पीना चाहिए या गर्म?

ठंडा दूध के फायदे

ठंडा दूध गर्मियों में बॉडी को कूल करता है और डाइजेशन के लिए भी अच्छा होता है

गर्म दूध के फायदे

गर्म दूध रात को पीने से नींद अच्छी आती है और बॉडी रिलैक्स होती है.

कौनसे मौसम में क्या पीना चाहिए?

गर्मियों में ठंडा दूध बेस्ट होता है, लेकिन सर्दी के दिनों में गर्म दूध से इम्यूनिटी बढ़ती है.

एक्सरसाइज के बाद कौन सा दूध पीना चाहिए?

वर्कआउट के बाद ठंडा दूध एनर्जी रिस्टोर करता है और बॉडी को कूल डाउन करता है.

रात को दूध पीना चाहिए या दिन में?

रात को गर्म दूध डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए बेटर होता है और अच्छी नींद दिलाता है.

दूध के साथ क्या नहीं खाना चाहिए?

दूध के साथ कभी भी खट्टी चीजें जैसे नींबू या अचार नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इससे पेट खराब हो सकता है.

दूध का सही समय और तरीका

अगर ठंडा दूध पीना हो तो दिन में पिएं, और गर्म दूध रात में. दोनों का अपना फायदा है, बस मौसम और जरूरत के हिसाब से चुनें.

VIEW ALL

Read Next Story