दिन में इस समय जला लें कपूर के से साथ लौंग की कलियां, घर से दूर हो जाएगी नेगेटिविटी
Zee News Desk
Dec 20, 2024
हम अक्सर जब पूजा-पाठ करते हैं तो कपूर और अगरबत्ती जलाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लौंग और कपूर का उपाय करने से घर में सुख समृद्धि आती है.
सुबह पूजा करते समय अगर आप अगर आरती में अगर लौंग डालते हैं तो इससे आपके घर की नाकारात्मकता दूर होती है.
लेकिन कपूर के साथ लौंग जलाने का सही समय संध्याकाल माना जाता है.
रात को सोने से पहले चांदी की कटोरी में कपूर के साथ लौंग जलाने से घर के अंदर सुख समृद्धि आती है.
लौंग को कपूर के साथ जलाने से ना केवल घर का वातावरण सही होता है, बल्कि नाकारत्मकाता भी दूर होती है.
जिससे घर से बुरी शक्तियों का प्रभाव कम हो जाता है और में सुख-शांति का वास होता है.
इससे अगर घर के अंदर धन की कमी हो रही है तो ये समस्या भी दूर हो जाती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.