पत्नी को भूल कर न बताएं ये बातें, जीवन भर घर में रहेगी खुशहाली, जाने चाणक्य नीति

Zee News Desk
Jul 30, 2024

अर्थशास्त्र में कई नीतियों जिक्र

आचार्य चाणक्य ने अपनी पुस्तक अर्थशास्त्र में राजनीति से लेकर प्रशासन तक कई कूट नीतियां बताई, जो आज भी Relevant है.

सफलता के राज

आचार्य चाणक्य ने जीवन में सफलता पाने के कई तरीके बताए हैं. साथ ही खुशहाल जीवन के लिए व्यक्ति को क्या करना चाहिए ये भी बताया है.

छिपाकर रखें कुछ बातें

आचार्य चाणक्य ने बताया है कि बहुत सी चीजों को पत्नी से छिपाकर रखना चाहिए.

कमजोरी छुपा कर रखें

चाणक्य के अनुसार पत्नी से अपनी कमजोरी के बारे में छिपाकर रखना चाहिए. वरना पत्नी अपने काम निकलवा सकती है और आपको समाज में अपमान का भी सामना करना पड़ सकता है.

Income बताने की न करें गलती

पत्नी को इनकम के बारे में सबकुछ नहीं बताना चाहिए. ज्यादा Income की वजह से पत्नी के खर्चे बढ़ सकते हैं. जिससे आने वाले समय में पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है.

अपनी insult का न करें जिक्र

कोई भी पत्नी अपने पति की insult बर्दाश्त नहीं कर सकती है. इसलिए कोशिश करें कि अपमान या लड़ाई झगड़े के बारे में अपनी पत्नी को न बताएं.

दान की न लगने दें भनक

दान के बारे में आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में कहा है कि पुरुषों को दान हमेशा गुप्त रखना चाहिए. जिसका जिक्र पत्नी से भी नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story