हम फिजूल समझ फेंक देते हैं जिसे, कोरियन-जापानी स्किन केयर प्रॉडक्ट के रूप में करते हैं इस्तेमाल
Arti Azad
Oct 01, 2023
Rice Water For Skin Care:
खाने बनाने में चावल का इस्तेमाल करने से पहले हम उसे अच्छी तरह से धोते हैं और उसका पानी फेंक देते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि ये पानी अब हमारे किसी काम का नहीं है.
स्किन के लिए फायदेमंद
आप भी ऐसा करते हैं तो जान लीजिए कि इस पानी में कई ऐसे तत्व होते हैं जो हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. कोरिया और जापान में इसे स्किन केयर प्रॉडक्ट के रूप में यूज करते हैं.
एजिंग प्रक्रिया को करता है स्लो
इस पानी को लगाने पर त्वचा की कसावट बढ़ती है. इसमें अमीनो एसिड्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और खनिज पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से टैनिंग, दाग-धब्बों और सनबर्न से छुटकारा मिलता है.
त्वचा के लिए चावल का पानी
चेहरे पर इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इसे बनाकर रख लें. इसके लिए एक कप चावल कम से कम आधे घंटे तक भिगोकर रखें. आप सफेद चावल के अलावा रेड, ब्राउन या फिर बासमती राइस यूज कर सकते हैं.
Rice Water तैयार करने का एक और तरीका
इसके लिए चावल को ज्यादा पानी डालकर पकाएं और चावल पकने के बाद एक्स्ट्रा पानी अलग बर्तन में निकाल लें. चावल का पानी त्वचा को निखारने के साथ ही हेयर केयर में भी कारगर है.
Rice Water को चेहरे पर लगाने के तरीके
आप चावल के पानी को फेस टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए राइस वॉटर को रूई में लेकर चेहरे पर अप्लाई करें. कुछ देर बाद आप फेस वॉश कर लें.
फेस मास्क में मिक्स करके लगाएं
होममेड या मार्केट के फेस पैक में चावल का पानी मिलाकर लगा सकते हैं, यह फेस पैक को चेहरे के लिए और बेहतर बना देगा. बेसन में चावल का पानी मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे भी हल्के हो जाएंगे.
इन आइस क्यूब्स से चेहरा बनेगा चमकदार
चेहरे के पानी से प्राकृतिक निखार पाने के लिए चावल के पानी की आइस क्यूब्स बनाएं. इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. पफी आइज ठीक होती है और स्किन मुलायम भी बनती है.
Disclaimer:
यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.