बच्चों के साथ कितनी उम्र तक सोना सही? जानिए लीजिए ये काम की बात

Ritika
Jun 05, 2023

सुरक्षित महसूस

हर माता-पिता अपने बच्चे का खास ख्याल रखते हैं जिससे बच्चों को सुरक्षित महसूस होता है.

सुलाना पसंद करते हैं

काफी माता -पिता ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों को अपने साथ सुलाना पसंद करते हैं पर आपने कभी सोचा कब तक माता -पिता को साथ में सुला चाहिए.

उठने बैठने लग जाता है

जब बच्चा पूरी तरह से उठने बैठने लग जाता है तब माता -पिता को बच्चों के साथ नहीं सोना चाहिए.

सुलाना बंद कर देना चाहिए

लड़को को अपने साथ 9 साल से अपने साथ सुलाना बंद कर देना चाहिए और लड़कियों को 8 तक ही.

बदलाव होना शुरु

जब-जब बच्चा बड़ा होने लग जाता है उसके अंदर कई तरह के बदलाव होना शुरु हो जाते हैं.

बच्चे की नींद नहीं पूरी हो पाती है

बड़े होने के बाद माता -पिता के साथ सोने के बाद बच्चे की नींद नहीं पूरी हो पाती है जिससे उनके अंदर चिड़चिड़ापन आ जाता है.

माता-पिता के साथ सोने में अजीब

कुछ बच्चों को अपने माता-पिता के साथ सोने में अजीब सा लगता है.

अकेला

माता-पिता को अपने बच्चों को एक अकेलापन भी देना चाहिए जिससे वह खूद को समय दे सके.

अकेले सोने की आदत

आपको अपने बच्चों को अकेले सोने की आदत डालनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story