बरसात में अलमारी में रखे कपड़ों से आने लगी है बदबू? अपनाएं ये 5 टिप्स अपनाएं, मिलेगा छुटकारा

Sumit Rai
Jul 08, 2023

बारिश ने बढ़ाई मुसीबत

मानसून पूरे देश में एक्टिव हो गया है और कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

सीलन की समस्या

बारिश के मौसम में घरों में सीलन की समस्या बढ़ जाती है और इस वजह से बदबू भी आने लगती है. साथ ही कई तरह के कीड़े-मकोड़े भी घर में आ जाते हैं.

अलमारी की बदबू

बारिश के मौसम में सीलन की वजह से अलमारी में रखे कपड़ों से भी बदबू आने लगती है और इस वजह से कपड़े खराब होने का भी डर रहता है.

अपनाएं आसान टिप्स

अगर आपके अलमारी से भी बदबू आने की समस्या है तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप बदबू को दूर रख सकते हैं.

फर्श को रखें ड्राई

बरसात के मौसम में फर्श गीला होने की वजह से घर में नमी आने लगती है, इसलिए सीलन की समस्या को दूर रखने के लिए घर के फर्श को हमेशा साफ और सूखा रखें.

फर्नीचर को साफ रखें

बरसात के मौसम में ज्यादा समय तक लकड़ी की अलमारी में कपड़े रखने से बदबू आने लगती है, इसलिए इसे समय-समय पर साफ करते रहें.

सीलन को रखें दूर

बरसात में सीलन आम समस्या और यह धीरे-धीरे अलमारी तक भी पहुंच जाती है. इसलिए, कपड़ों को बदबू से बचाने के लिए सीलन को आने से रोकें.

घर की सफाई

बरसात में समय-समय पर घर की सफाई करते रहें, वरना घर से बदबू आने लगेगी और यह धीरे-धीरे अलमारी तक भी पहुंच जाती है.

कपड़ों को धूप लगाएं

बारिश के मौसम में कपड़ों में सीलन की वजह से बदबू आती है, इसलिए कपड़ों को समय-समय पर धूप लगाते रहें. इसके अलावा आप अलमारी में कपूर, नीम, इलाइची या फिनाइल की गोलियां रख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story