लोहे की कढ़ाई और तवा पड़ गया काला? बस करें ये काम, स्टील जैसी आ जाएगी चमक

Sumit Rai
Jul 03, 2023

तवा की सफाई

किचन में तवा एक अहम हिस्सा है, जो रोटी और पराठे बनाने के काम आता है. लगातार इस्तेमाल के बाद तवा काला और खुरदुरा हो जाता है, वहीं कई बाद जंग भी लग जाता है.

क्यों गंदे होते हैं तवे?

रोजाना तवे की सफाई ठीक से नहीं करने की वजह से उस पर तेल जम जाता है और फिर वह जलने के बाद काला हो जाता है.

तवे की चिकनाई

लोहे तवे पर पराठे या ऑमलेट बनाने की वजह से अक्सर तेल और चिकनाई जम जाती है, जिसे डिटरजेंट या साबुन से साफ करना मुश्किल होता है.

तवा सफाई के लिए ट्रिक

आज हम आपको एकदम आसान ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप लोहे के तवे का कालापन दूर कर सकते हैं और यह एकदम चकाचक हो जाएगा.

सिर्फ 3 चीजों से करें सफाई

लोहे के गंदे तवे को साफ करने के लिए गर्म पानी, नींबू और नमक की जरूरत होगी.

रगड़कर धोएं तवा

काले तवे को साफ करने के लिए सबसे पहले रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें.

तवा ऐसे करें साफ

तवे को पानी से साफ करने के बाद नमक लें और तवे के ऊपर अच्छे से फैला दें. नमक फैलाने के बाद इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही धोड़ दें.

नींबू से रगड़ें

तवे पर नमक डालने के बाद नींबू से रगड़कर साफ करें. इसके बाद तवे को डिशवॉश और गर्म पानी की मदद से साख कर लें.

बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल

आप चाहें तो नमक और बेकिंग सोडा को भी मिलाकर तवे की सफाई कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story