दाल खाई जाती है या पी जाती है बोलचाल की भाषा में कौन-सा सही है?

Shikhar Baranawal
Apr 02, 2024

कई प्रकार के व्यंजनों में किया जाता है

दाल, भारतीय भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, अक्सर इसका इस्तेमाल कई प्रकार के व्यंजनों में किया जाता है.

पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन

दाल को डाइट में रखने का सबसे बड़ा कारण है कि इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलता है.

दाल खाई जाती है या पी जाती है?

मगर क्या आपने कभी सोचा है कि दाल खाई जाती है या पी जाती है?

बोलचाल की भाषा

अक्सर आपने बोलचाल की भाषा में सुना होगा कि कुछ लोग कहते हैं कि दाल पी जाती है वहीं कुछ लोग कहते हैं कि दाल खाई जाती है.

लेकिन सही क्या है?

असल में दाल एक ऐसा तरल पदार्थ है जो बहुत गाढ़ा होता है.

दाल खाना

इसलिए इसे अगर किसी ठोस फूड के साथ खा रहे हैं तो "दाल खाना" कह सकते हैं

दाल पीना

मगर जब हम सिर्फ दाल को पी रहे होते हैं तो इसे "दाल पीना" कहा जाता है.

दोनों सही है, पर...

इसलिए दाल खा रहे हैं या पी रहे हैं ये डिपेंड करता है कि आप दाल को किस तरीके से प्रयोग कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story