पीछे मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग, शादी वाले फंक्शन में जरूर ट्राई करें ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

Zee News Desk
Dec 11, 2024

बो डिजाइन

सिंपल सी साड़ी के साथ बो डिजाइन वाला ब्लाउज पहने. ये आप पर खूब जचेगा.

राउंड कट डिजाइन

ये ब्लाउज डिजाइन लहंगे पर खूब जमेगा. राउंड कट डिजाइन के इस ब्लाउज में ऊपर की तरफ से आप लटकन भी लगवा सकती हैं.

डीप कट

डीप कट का ये ब्लाउज डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. आप इसे लहंगे या साड़ी के साथ पहन सकती हैं.

फुल बैक कवर पर्ल

मोतियों की खूबसूरत डिजाइन में तैयार ये ब्लाउज आपको बहुत ही क्लासी लुक देता है.

जिग जैग पैटर्न

शादी हो या हल्दी का फंक्शन आप इस तरह जिग जैग पैटर्न वाला ब्लाउज पहन सकती हैं.

टैसल्स डिजाइन

आजकल बैकलेस ब्लाउज में टैसल्स के काफी डिजाइन आ गए हैं. ये देखने में भी बहुत अच्छे लगते हैं. आप शादी जैसे इवेंट में इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं.

क्रिस क्रॉस डिजाइन

ये डिजाइन भी अच्छा है. क्रिस क्रॉस डिजाइन का ब्लाउज पीके से देखने में काफी अच्छा लगता है.

पर्ल डिजाइन

ये डिजाइन आपकी पूरी पीठ को कवर करेगा और आपके ऊपर अच्छा भी लगेगा. अगर आप बैकलेस ब्लाउज आजमाना चाहती हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story