इस चीज की कमी से होता है गाढ़ा पीले रंग का पेशाब, हो सकती है बड़ी बीमारी
Zee News Desk
Nov 02, 2023
पेशाब का रंग आपके स्वास्थ्य के बारे में कुछ महत्वपूर्ण संकेत दे सकता है.
रंग बताता है वाटर लेवल
इसके रंग से ये पता चल सकता है की आपने कितना पानी पीया है.
पेशाब के कई रंग
सामान्य तौर पर पेशाब के कई रंग होते हैं जैसे पीला रंग, पानी के जैसा या हल्का पीला रंग, गाढ़ा पीला रंग.
अलग अलग रंगो के पेशाब
आइए एक एक कर के जानते हैं कि अलग अलग रंगो के पेशाब का क्या संकेत होता है?
पीला रंग
यह आमतौर पर अच्छा होता है, इसका मतलब आप अच्छी मात्रा में पानी पी रहे हैं. आपके पानी के पैरामीटर ठीक है.
पानी के जैसा या हल्का पीला रंग
अगर आपके पेशाब का रंग पानी के जैसा या हल्का पीला है इसका मतलब कि आपने ज्यादा पानी पी लिया है.
गाढ़ा पीला
यह संकेत देता है कि आपने पानी कम पीया है. इसका मतलब आपको अपने डेली लाइफ में पानी ज्यादा पीने की जरूरत है.
पानी कम पीने से रोज गाढ़ा पीला होता है और इसका असर सीधे तौर आपकी किडनी पर पढ़ता है.
इसके अलावा अगर कोई और कलर है जैसे नीला, भुरा, गहरा लाल, हरा. इसका मतलब आपके शरीर में कुछ गड़बड़ है आपको डॉक्टर से मिलने की जरूरत है.
(Disclaimer. यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)