इस दिवाली घर आए मेहमानों को खिलाएं ये टेस्टी सूखा नाश्ता, खाते ही कहेंगे वाह !

Zee News Desk
Oct 24, 2024

दिवाली को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है. ऐसे में अब सभी के घरों पर मेहमान आने शुरू हो जाएंगे.

घर आए मेहमानों के लिए आप ये सूखा और टेस्टी नाश्ता घर पर बना कर परोस सकते है.

मुरमुरे की नमकीन

दिवाली पर घर आने वाले मेहमानों के लिए आप मुरमुरे की नमकीन बना सकते है. इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी. अपने टेस्ट के मुताबिक इसमें चीजें एड कर सकते है.

कॉर्नफ्लेक्स नमकीन

सभी के घर पर कॉर्न फ्लेक्स रखें ही होते है. तो उसी से आप मेहमानों के लिए सूखा नाश्ता तैयार कर सकते है.

मसाला मठरी

सादा मठरी तो त्योहार पर हर कोई बनाता है. लेकिन इस दिवाली आप मसाला मठरी ट्राई कर सकते है. जो खाने में भी काफी स्वादिष्ट लगेगी.

चकली

बेसन और मक्के के आटे से बनने वाली मसाला चकली चाय के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है. इसको बनाने के बाद आप काफी दिन तक इसे स्टोर करके भी रख सकते है.

सिंपल नमकपारा

सिंपल नमकपारा बच्चों से लेकर बड़ों तक खूब मन से खाए जाने वाला नाश्ता है. इसे बना कर किसी डब्बे में भर लें और मेहमानों के आने पर चाय के साथ परोस दें.

नमकीन सेव

नमकीन सेव बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है. ये महीन सेव का इस्तेमाल आप सेव पूरी, पापड़ी चाट और भेलपुरी बनाने में भी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story